खेल-खेल में बच्चे ने निगली सीटी, सांस लेने पर आती पीं-पीं की आवाज; डॉक्‍टरों ने सर्जरी कर निकाली


राजधानी रांची के हटिया इलाके के रहने वाले बसंत नायक के 10 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार ने खेलने के क्रम में खिलौने वाली सीटी निगल ली. जिसके बाद से पंकज जितनी बार भी सांस लेता, उसके गले में अटकी सीटी से पीं-पीं की आवाज आती थी. पंकज को शुक्रवार को रिम्स के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में भर्ती किया गया, जहां डॉ हिरेंद्र बीरूआ के नेतृत्व में बच्चे का ऑपरेशन कर सीटी को बाहर निकाला गया.

पीडियाट्रिक सर्जन डॉ. बीरूआ ने बताया कि बच्चा सीटी बजा कर खेल रहा था. खेलने के दौरान लंबी सांस ली और सीटी जाकर उसके गले में फंस गई. सीटी श्वांस नली में फंसने के बाद भी बच्चा नॉर्मल था. रिम्स आने के बाद उसका सारा टेस्ट किया गया. जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे बिना देर किए ऑपरेट करना उचित समझा. ऑपरेशन में डॉ. बीरूआ के टीम में डॉ. अभिषेक रंजन, डॉ. श्याम, एनेस्थिेसिस्ट डॉ. शिव प्रिय, डॉ. दीपाली, डॉ. भारती की भूमिका रही. ऑपरेशन के बाद डॉ. बीरूआ ने बताया कि बच्चे की स्थिति सामान्य है. उन्होंने बताया कि अगर गले में लंबे समय से तक सीटी अटकी रहती तो उसकी जान भी जा सकती थी.
Previous Post Next Post