बिहार की राजधानी पटना आज से देश के चुनिंदा मेट्रो शहरों की श्रेणी में शामिल हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना मेट्रो के पहले चरण का उद्घाटन कर दिया है। यह ऐतिहासिक कदम पटना में बढ़ती भीड़भाड़ और यातायात की समस्या से निपटने में बड़ी राहत देगा।
सीएम नीतीश कुमार ने ब्लू लाइन पर पटना मेट्रो रेल सेवा का शुभारंभ किया। यह रूट अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (ISBT) से भूतनाथ तक चलेगा। यह कॉरिडोर तीन प्रमुख स्टेशनों—पाटलिपुत्र अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (ISBT), जीरो माइल और भूतनाथ—को जोड़ता है। यह मेट्रो कॉरिडोर 4.3 किलोमीटर लंबे रूट पर चलेगा और ट्रेन 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। मेट्रो सेवा मंगलवार 7 अक्टूबर से जनता के लिए शुरू हो जाएगी। यह सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी।
पटना मेट्रो के डिब्बों को आधुनिक सुविधाओं और बिहार की संस्कृति को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इस मेट्रो को बिहार सरकार के सहयोग से दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (DMRC) ने तैयार किया है। यह उद्घाटन हुआ रूट कॉरिडोर-2 का हिस्सा है, जो कुल 14.5 किलोमीटर लंबा है। यह पटना जंक्शन और ISBT को जोड़ेगा और इसमें पाँच एलिवेटेड और सात अंडरग्राउंड स्टेशन होंगे। पटना अब देश का 24वां शहर बन गया है, जहाँ मेट्रो रेल की सुविधा उपलब्ध है।
Post a Comment