मैं शिव भक्त, सारा जहर निगल जाता हूं : पीएम मोदी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (14 सितंबर 2025) को असम के दरांग में 18,530 करोड़ रुपये से अधिक की बुनियादी ढांचा और औद्योगिक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला और भगवान शिव का भक्त बताते हुए कहा कि वह दुश्मनों का दिया सारा जहर निगल जाते हैं। उन्होंने असम के विकास और भारत रत्न भूपेन हजारिका के सम्मान में किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया।

प्रधानमंत्री ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के बाद मेरा पहली बार असम आना हुआ है। मां कामाख्या के आशीर्वाद से ऑपरेशन सिंदूर को जबरदस्त सफलता मिली। आज मां कामाख्या की धरती पर आकर एक अलग ही पुण्य का अनुभव हो रहा है। आज यहां जन्माष्टमी भी मनाई जा रही है। आप सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।”

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, “मुझे चाहे कितनी भी गालियां दी जाएं, मैं भगवान शिव का भक्त हूं, सारा जहर निगल लेता हूं। लेकिन जब किसी और का अपमान होता है, तो मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता। आप बताएं, क्या भूपेन दा को भारत रत्न से सम्मानित करने का मेरा निर्णय सही है या गलत? क्या कांग्रेस द्वारा उनके सम्मान में किया गया अपमान सही है या गलत?” उन्होंने कहा कि असम की महान संतानों और पूर्वजों के सपनों को साकार करने के लिए भाजपा की डबल इंजन सरकार पूरी निष्ठा से जुटी है।

पीएम मोदी ने भारत रत्न भूपेन हजारिका के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा, “कल मुझे उनके जन्म शताब्दी समारोह में शामिल होने का सौभाग्य मिला। लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष का एक वीडियो देखकर मुझे दुख हुआ, जिसमें उन्होंने भूपेन हजारिका को भारत रत्न देने पर कहा था कि मोदी नाचने-गाने वालों को सम्मान दे रहे हैं। 1962 के युद्ध के बाद पंडित नेहरू के बयान ने उत्तर पूर्व के लोगों के घाव दिए, जो आज भी नहीं भरे हैं।”

Post a Comment

Previous Post Next Post