नवरात्रि के पहले दिन मां के दरबार में उमड़ी भक्तों की भीड़


प्रयागराज: नवरात्रि के पहले दिन माता रानी के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। देवी मां की पूजा अर्चना के लिए सोमवार की भोर से भक्तों का तांता लगा हुआ है। सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है।

विश्व प्रसिद्ध प्रयागराज के पावन धरती पर अलोप शंकरी मंदिर और कल्याणी देवी मंदिर में भक्तों का जनसैलाब देखा गया, जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। भक्त सुबह से ही दर्शन और पूजन के लिए कतारों में लगे हुए हैं। पुलिस व मंदिर प्रबंधन ने भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तैयारी की है।

पुलिस उपायुक्त नगर मनीष शांडिल्य ने बताया कि नवरात्रि के पहले दिन शहर के प्रमुख देवी मंदिरों, जैसे अलोप शंकरी देवी मंदिर और निमहरा देवी मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ इकट्ठा हुई। मंदिर प्रबंधन तंत्र और पुलिस प्रशासन ने भक्तों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं ताकि दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की समस्या न होने पाए।

अलोप शंकरी मंदिर: यह प्रयागराज का एक प्रसिद्ध शक्तिपीठ है, जहाँ देवी माँ की कोई मूर्ति नहीं, बल्कि एक पालने की पूजा होती है। नवरात्र के दौरान यहाँ भारी संख्या में भक्त दर्शन के लिए आते हैं।

नवरात्र के पहले दिन भक्त अपने घरों में माता रानी की पूजा अर्चना करने के लिए कलश स्थापना कर रहें हैं। भक्तों द्वारा देवी मां के जयकारों से सभी मंदिर परिसर गुंजायमान हो रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post