प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत प्रतीक्षा सूची से छुटे हुए योग्‍य परिवारों के सर्वेक्षण हेतु दिनांक 15.05.2025 तक हुआ विस्तार


 

पटना:ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के पत्रांक M-12016/3/2025-RH-Pol. दिनांक 30.04.2025 के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत प्रतीक्षा सूची से छुटे हुए योग्‍य परिवारों के सर्वेक्षण हेतु दिनां‍क 15.05.2025 तक अवधि विस्‍तार किया गया है।

सर्वे कार्य दिनांक 01.03.2025 से आरंभ हुआ है जिसमें 01 अप्रैल से 30 अप्रैल तक पहला अवधि विस्‍तार तथा पुन: 01 मई से 15 मई तक दूसरा अवधि विस्‍तार किया गया है । अबतक लगभग 96 लाख 87 हजार 938 लोगों का सर्वेक्षण कार्य पूर्ण हो चुका है । 

 मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार श्रवण कुमार ने इस अवधि विस्‍तार पर खुशी व्‍यक्‍त की तथा बताया कि इससे छूटे हुए योग्‍य परिवारों का आवास का सपना पूरा होगा तथा माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार एवं लोकप्रिय मुख्‍य मंत्री, नीतीश कुमार का सपना (कोई योग्‍य परिवार बिना आवास के नहीं रहे) पूरा होगा। 

 मंत्री,  श्रवण कुमार ने  प्रधानमंत्री  एवं  ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार को उसके लिए कोटि-कोटि धन्‍यवाद दिया । 

 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post