कोलकाता: श्री 108 प्रमाण सागर जैन फाउंडेशन के चेयरमैन और जैन व अन्य समाज की काफी संस्थाओं से जुड़े दिनेश जैन गंगवाल के विवाह वार्षिकी के मौके पर जैन समाज सहित कोलकाता महानगर के विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा बधाइयों का तांता लगा रहा।
दिनेश-शिखा जैन गंगवाल के वीआईपी रोड स्थित आवास पर सुबह से ही स्नेहीजन भारी संख्या में पहुंचे और यशस्वी जोड़ी के शतायु होने की कामना की।
समाजसेवा में सतत सक्रिय श्री जैन ने जलछत्रों के निर्माण एवं रखरखाव में महती भूमिका निभाई है। 108 प्रमाण सागर जैन फाउंडेशन के माध्यम से 1260 जलछत्र का निर्माण महानगर कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल के विभिन्न ऐसे भागों में लगाये गये हैं जहां पानी की किल्लत है।
बधाई देने वालों में सर्वश्री निर्मल-पुष्पा बिंदायका, सुनील-सुधा पहाड़िया, विनोद संचेती, मनीष-मीनू गंगवाल, अभिषेक-राशि सेठी, सरोज-सुनैना सबलावत, संजय-सोनम काला, सनत-रेखा छाबड़ा, आशीष-विद्या गंगवाल, मयंक गंगवाल, रिंटू पोद्दार, हर्षवर्धन गोयनका, रमेश अग्रवाल, केबी अग्रवाल, विनोद काला आदि प्रमुख थे।
युवाशक्ति के प्रधान संपादक सुधांशु शेखर ने भी युगल जोड़ी को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे उदारमना, समर्पित समाजसेवी की आज बहुत जरूरत है जो नि: स्वार्थ भाव से समग्र समाज के कल्याण हेतु सदैव तत्पर हो।
Post a Comment