मारवाड़ी संगीतों और हास्य कविताओं से गूंजा कोलकाता प्रेस क्लब
युवाशक्ति न्यूज | कोलकाताः युवाशक्ति द्वारा कोलकाता प्रेस क्लब प्रांगण में आयोजित होलिकोत्सव में सामाजिक, उद्योग, प्रशासनिक जगत के नामचीन हस्तियों की उपस्थिति में गीत-संगीत-नृत्य-हास्य-व्यंग्य की ऐसी राग-रंग-रस भरी महफिल सजी कि उपस्थित दर्शक होली की मस्ती में सराबोर हो डूबते-उतराते रहे.
कार्यक्रम का उद्घाटन उद्योगपति विवेक अडूकिया ने किया. मंचासीन थे कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी डॉ राजेश कुमार, उद्योगपति नरेश कुमार अग्रवाल, प्रदीप चूड़ीवाल, विक्की राज सिकरिया, आईसीएआई के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत अग्रवाल, प्रदीप संघई और ज्योतिषाचार्य डॉ राकेश पाण्डेय.
सभी वक्ताओं ने युवाशक्ति की निष्पक्ष और निडर पत्रकारिता की तारीफ करते हुए कहा कि भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए युवाशक्ति का शिक्षित, सामाजिक और समर्पित होना ही एकमात्र विकल्प है. उभरते गायक भुवनेश गोयल हरियाणावाले ने भक्ति और प्रेम गीतों से समां बांधा. राजस्थान की महिला कलाकारों की टोली रंगीली फौज ने रसपूर्ण मारवाड़ी गीतों की ढ़प पर प्रस्तुति देकर सबको झूमा दिया.
राष्ट्रीय ख्याति के कवि चिराग जैन और गोविंद राठी ने अपनी हास्य-व्यंग्य की रचनाओं से खूब तालियां बटोरी. इस अवसर पर युवाशक्ति के प्रबंध संपादक हिमांशु शेखर ने उपस्थित महानुभावों को अंगवस्त्र देकर अभिवादन किया. महिला दिवस के उपलक्ष्य में इस मौके पर अपने दम पर उत्कृष्टता का सफर तय करने वाली कई महिलाओं को युवाशक्ति नारीशक्ति सम्मान से विभूषित किया गया.
युवाशक्ति के प्रधान संपादक सुधांशु शेखर ने अपनी बात कहते हुए स्पष्ट किया कि वर्तमान को सुधारे बिना बेहतर भविष्य की कल्पना बेमानी है इसीलिए युवाशक्ति ऐसे युवाओं को कलम का सिपाही बनने का अवसर देने को कृत संकल्पित है जिनके मन में देश के सर्वांगीण विकास का सपना अंकुरित हो रहा है. होली के मद्देनजर केसरिया ठंडाई संग सुस्वादु व्यंजनों के लुत्फ उठाते हुए आयोजन की सफल समाप्ति हुई.
Post a Comment