नीतीश सरकार की विदाई तय, नए साल में नई सरकार : तेजस्वी यादव


राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि नए साल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार की विदाई तय है. तेजस्वी यादव ने मनोनीत राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के उनके आवास से निकलने के बाद ये बात कही. 

तेजस्वी ने कहा कि ठंड बहुत है. खुद का बचाव करें लेकिन कोई अटकलें न लगाएं. नए साल में नई फसल और नई सरकार दिखेगी. ये सरकार ऐसी होगी जो पढ़ाई, कमाई, दवाई, सुनवाई और कार्रवाई की जरूरतों के प्रति संवेदनशील होगी.

तेजस्वी यादव ने कहा कि नए साल में चाचा नीतीश कुमार को सत्ता से बाहर कर देंगे. वो 20 साल से सत्ता में हैं. एक ही फसल इतने लंबे समय तक बोई जाए तो मिट्टी बर्बाद हो जाती है. इसलिए नीतीश और एनडीए के जाने का समय चुका है. तेजस्वी ने कहा कि आइए हम सभी नववर्ष 2025 का नए संकल्प, नई उमंग, नई ऊर्जा, नई उम्मीद, नए सपनों और नए विचारों के साथ स्वागत करें.

इससे पहले तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में भी नीतीश सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था, नया साल बिहार के लिए नई उमंगें और नई आशाएं लेकर आ रहा है. नए साल 2025 में हम नई सोच, नई शक्ति, नए जोश, नए उत्साह, नए साहस और नए संकल्प के साथ बिहार को नई दिशा और नई मंजिल तक ले जाने का वचन लेते हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post