व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करें : आयुक्त
युवाशक्ति न्यूज | पटना: आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना मयंक वरवड़े के निर्देश पर पटना शहर में बुधवार को नौवें दिन अतिक्रमण उन्मूलन मल्टी-एजेंसी विशेष अभियान चलाया गया। विभिन्न नगर निकायों में यह अभियान चलाया जा रहा है। इस पर आयुक्त लगातार नजर रखे हुए हैं एवं नियमित समीक्षा कर रहे हैं। सभी संबंधित एसडीओ एवं एसडीपीओ को निदेश दिया गया है कि अतिक्रमण उन्मूलन अभियान का नियमित पर्यवेक्षण करें।पुनः अतिक्रमण रोकने के लिए फॉलो-अप टीम लगातार सक्रिय रखें।प्रशासन, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, परिवहन, राजस्व, पथ निर्माण, स्वास्थ्य, पुलिस, अग्निशाम, पुल निर्माण निगम, दूरसंचार, वन प्रमंडल, विद्युत सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी अतिक्रमण हटाओ अभियान में शामिल हैं।आयुक्त मयंक वरवड़े ने सभी संबंधित एसडीओ एवं एसडीपीओ को प्रभावी ढंग से अतिक्रमण उन्मूलन मल्टी-एजेंसी विशेष अभियान चलाने तथा व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार आज पटना नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल में अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया।
यहां जीपीओ गोलम्बर से स्टेशन गोलंबर, चिरैयाटांड पुल के नीचे से जमाल रोड होते हुए डाक बंगला चौराहा से जीपीओ गोलम्बर तक अतिक्रमण हटाया गया।अतिक्रमण उन्मूलन अभियान के दौरान 2 ठेला ज़ब्त किया गया। इस अंचल में अतिक्रमण उन्मूलन अभियान में ₹19,250/– जुर्माना वसूल किया गया। पटना नगर निगम में कारगिल चौक से बीएन कॉलेज के पीछे अंटाघाट से बांकीपुर क्लब होते हुए मोना सिनेमा तक अतिक्रमण हटाया गया। इस क्रम में 2 लोहा का बड़ा गुमटी एवं 20–25 ठेला जब्त किया गया l इस अंचल में अतिक्रमण उन्मूलन अभियान में ₹15,000/- जुर्माना वसूल किया गया l नगर परिषद्, दानापुर निज़ामत में अतिक्रमण हटाया गया। इस अंचल में लक्ष्मी जगत पेट्रोल पंप नेहरू पथ से सगुना मोड़ तक तक अतिक्रमण हटाया गया।
अभियान के दौरान 1 टो गाड़ी, गुमटी ठेला हटाया गया एवं 45 बाँस/बल्ला तथा 47 बैनर जब्त किया गया। अतिक्रमण उन्मूलन अभियान में आज इस अंचल से ₹22,500 जुर्माना वसूल किया गया ।इस अतिक्रमण उन्मूलन अभियान में विभिन्न अंचलों में ₹56,750/- जुर्माना वसूला गया। आयुक्त के निदेश पर यातायात पुलिस द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।आयुक्त के निर्देश पर संबंधित अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में फॉलोअप टीम लगातार सक्रिय है। जहां-जहां अतिक्रमण हटाया गया है वहां यह टीम पुनः अतिक्रमण की घटना से सख्ती से निपटेगी। पुनः अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निदेश दिया गया।
आयुक्त मयंक वरवड़े ने अतिक्रमण उन्मूलन अभियान में व्यवधान डालने वालों से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया है। उन्होंने आवश्यकतानुसार क़ानूनी कार्रवाई भी करने का निर्देश दिया है। आयुक्त मयंक वरवड़े के निदेश पर जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा विशेष अभियान के तहत प्रभावशाली ढंग से अतिक्रमण उन्मूलन अभियान संचालित करने के लिए एक पाँच-सदस्यीय मॉनिटरिंग सेल का गठन किया गया है। यह निम्नवत है।
गौरतलब है कि आयुक्त द्वारा सुव्यवस्थित यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने हेतु पटना में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का निदेश दिया गया था। उनके निदेश पर जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना राजीव मिश्रा तथा नगर आयुक्त, पटना नगर निगम अनिमेष कुमार पराशर/संबंधित नगर निकाय द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए कई टीम का गठन किया गया है।
Post a Comment