सोनपुर मंडल के अधिकारियों की सूझ-बूझ से फर्जीवाड़ा का हुआ पर्दाफाश
युवाशक्ति न्यूज | हाजीपुर/सोनपुर: पिछले दिनों पूमरे/मंडल- समस्तीपुर अन्तर्गत मोतिहारी (बिहार) में चलाए जाने वाले रेलवे सुरक्षा बल(आर पी एफ) के फर्जी ट्रेनिंग सेंटर का पर्दाफाश करके आर पी एफ सहित रेलवे के अलग-अलग विभाग में सैकड़ों व्यक्तियों से नौकरी के एवज में करोड़ों रुपयों का फर्जीवाड़ा करने वाले संगठित अंतर्राज्यीय गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर फर्जी दस्तावेज, डिजिटल साक्ष्य सहित 01 पिस्टल, 02 मैगज़ीन और 14 अदद लाइव एम्युनेशन को जप्त किया गया।राजकीय रेल थाना सोनपुर पर पंजीकृत कांड संख्या 157/24 के अंतर्गत धारा 318 BNS/2023 में पूर्व मध्य रेल के सोनपुर मंडल में नियुक्त और प्रशिक्षु तीन नफर फर्जी बुकिंग क्लर्क को विधिक कार्यवाही के उपरांत न्यायिक अभिरक्षा में मंडल कारा हाजीपुर भेज दिया गया है। वरीय अधिकारीगण के निर्देशानुसार उक्त मामले में न्यायिक निरुद्ध तीन फर्जी बुकिंग क्लर्क से फर्जीवाड़ा कर फर्जी नौकरी देने वाले संगठित अंतर्राज्यीय गैंग के विरुद्ध अनुसंधान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक चंदन कुमार सिंह के साथ बल सदस्य/रेसुबल/अपराध आसूचना शाखा-सोनपुर और राजकीय रेल पुलिस थाना सोनपुर के द्वारा रेलवे सुरक्षा बल (आर पी एफ) सहित रेलवे के अलग-अलग विभाग और अन्य सरकारी संस्थाओं में फर्जी तरीके से जाली दस्तावेज के आधार पर फर्जी बहली प्रक्रिया करने वाले और फर्जी तौर पर बहाल किए गए व्यक्तियों को रेलवे परिक्षेत्र कार्यालय ट्रैक समपार फाटक और फर्जी ट्रेनिंग कैंप में ट्रेनिंग देने के साथ-साथ सैलरी देने वाले संगठित फर्जीवाड़ा आपराधिक गिरोह के सरगना दीपक तिवारी उम्र 32 साल पे स्व ललन तिवारी सा+पो सेमुआपुर थाना डुमरिया घाट जिला पूर्वी चंपारण बिहार और सक्षम श्रीवास्तव उम्र 22 वर्ष पे रामप्रसाद श्रीवास्तव सा अमवा थाना कोड़वा जिला पूर्वी चंपारण बिहार को उक्त मामले में गहन जांच एवं पूछताछ के उपरांत संलिप्तता पाए जाने पर सोनपुर जंक्शन के पूर्वी छोर से गिरफ्तार किया गया जिनके पास से विभिन्न बैंकों के ATM कार्ड, क्रेडीट कार्ड और संदिग्ध फर्जी दस्तावेज बरामद हुआ हैं,जिनके मोबाइल फोन का सघन जॉच कर अन्य अपराधियों का नाम, पता, विवरण और टेक्निकल साक्ष्य संग्रहित किया गया है।
आपराधिक सदस्य के मोबाइल से अबतक रेलवे के अलग अलग जोन और मंडल के नाम से जारी किए गए बहुत सारे व्यक्तियों के फर्जी कॉल लेटर, ज्वॉइनिग लेटर, चिकित्सीय प्रमाण पत्र, आई कार्ड के साथ साथ ट्रैनिंग का वीडियो फोटों सहित संदिग्ध दस्तावेज संग्रहित किया गया है।उक्त गिरफ्तार अभियुक्तों के मोबाइल फोन में पूमरे /मंडल- समस्तीपुर अन्तर्गत मोतिहारी (बिहार) में चलाए जाने वाले रेलवे सुरक्षा बल(आर पी एफ) के फर्जी ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले व्यक्तियों और RPF के बैनर तले प्रशिक्षण देने वाले फर्जी ट्रेनर का फोटो वीडियो पाया गया जिसके संबंध में दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में इस संगठित अपराध में शरीक अपराधियों पप्पू सिंह, पे- विश्वनाथ सिंह, सा0- दीघा, थाना - घोड़ासहन , जिला- पूर्वी चंपारण वर्तमान कॉपरेटिव बैंक, वार्ड संख्या - 13, थाना - छतौनी जिला पूर्वी चंपारण (बिहार )और अन्य अभियुक्तों का नाम उजागर किया गया। जिसके संबंध मे राजकीय रेल थाना सोनपुर पर कांड
संख्या-158/24 अंतर्गत धारा 318(4),338(3),363(3),336(4), 340(2) बना2023 दर्ज किया गया तथा मामले का अनुसंधान उप निरीक्षक श्रीधर कुमार रा0रे0पु0 सोनपुर को सौंपा गया है।
आर पी एफ के फर्जी ट्रेनिंग सेंटर का पर्दाफाश करने के लिए CIB सोनपुर और GRP सोनपुर के द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त दीपक तिवारी के निशानदेही पर स्थानीय मुफ्फसिल थाना मोतिहारी के सहयोग से संयुक्त कार्यवाही करते हुए ट्रेनिंग सेंटर पर छापामारी किया गया। जहां देख रख हेतु मौजूद व्यक्ति सन्नी कुमार पिता कृष्णा सहनी सा. घटाहा थाना मुफ्फसिल जिला पूर्वी चंपारण और स्वतंत्र गवाह के साथ तलाशी के दौरान क्रमशः 01 पिस्टल 02 मैगज़ीन और 14 अदद लाइव एम्युनेशन बरामद हुआ, जिसे जप्ती संख्या 01 बनाकर जप्त किया गया। उपरांत तलाशी के दौरान 01 सेट RPF shoulder batch और 02 STAR लगा उप निरीक्षक का खाकी वर्दी, लैपटॉप, डिजिटल कैमरा और बहुत सारे प्रमाण पत्र दस्तावेज बरामद हुआ जिसे जप्ती संख्या 02 बनाकर जप्त किया गया और सन्नी कुमार को गिरफ्तार किया गया। BNSS और BSA के तहत मौके पर फोटो वीडियो ग्राफी किया गया है।
फर्जी आर पी एफ ट्रेनिंग सेंटर मोतिहारी (बिहार) कैंप से जप्त अवैध आर्म्स और एम्युनेशन के संबंध में स्थानीय मुफ्फसिल थाना मोतिहारी में कांड संख्या 603/24 अंतर्गत धारा 25(1)(b)/A, 26/35 आर्म्स एक्ट.विरुद्ध उपरोक्त सभीअभियुक्तों पर दर्ज किया गया है और मामले का अनुसंधान उप निरीक्षक मुमताज अंसारी स्थानीय थाना मुफस्सिल(मोतिहारी) के द्वारा किया जा रहा है।फर्जीवाड़ा के उपरोक्त मामले में संगठित अंतर्राज्यीय गैंग के विरुद्ध अबतक रेलवे सुरक्षा बल के सहयोग से तीन अलग अलग कांड राजकीय थाना सोनपुर में 02 और मुफ्फसिल थाना मोतिहारी में 01दर्ज किया जा चुका है, जिसमें संलिप्त बाहरी अपराधियों के साथ साथ रेलकर्मी की संलिप्तता की पहचान की जा रही है और आगे अनुसंधान जारी है।
Post a Comment