कोलकाता: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज, कोलकाता में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए तत्काल प्रभाव से 150 कर्मियों की तैनाती का आदेश जारी किया है. यह आदेश मुख्यालय के निर्देशानुसार जारी किया गया है, जिसमें विभिन्न रैंकों के कर्मियों के अलावा एक पर्यवेक्षी अधिकारी को भी तैनात किया गया है.
सूत्रों के अनुसार, इस तैनाती में एनईजेड-II कोलकाता से कुल 137 कर्मी, डीएसपी दुर्गापुर से छह कर्मी और आईएसपी बर्नपुर से छह कर्मी शामिल हैं. एनईजेड-II कोलकाता से तैनात कर्मियों में एक असिस्टेंट कमांडेंट, दो इंस्पेक्टर/एग्जीक्यूटिव, एक एल/इंस्पेक्टर/एग्जीक्यूटिव, तीन एल/एसआई/एएसआई/एग्जीक्यूटिव, 38 एल/एचसी/सीटी/जीडी, तीन एसआई/एग्जीक्यूटिव, 23 एचसी/जीडी, और 68 सीटी/जीडी कर्मी शामिल हैं. जबकि डीएसपी दुर्गापुर और आईएसपी बर्नपुर से केवल एल/एचसी/सीटी/जीडी रैंक के कर्मियों की तैनाती की गई है.
अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वे उपरोक्त कर्मियों को तुरंत राहत देकर सीआईएसएफ यूनिट एसएमपी कोलकाता में शाम पांच बजे तक रिपोर्ट करें ताकि इन्हें आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज, कोलकाता में सुरक्षा ड्यूटी पर लगाया जा सके. इसके अतिरिक्त, असिस्टेंट कमांडेंट, सीआईएसएफ यूनिट आईजी मिंट को भी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए मौके पर मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है.
कर्मियों की तैनाती के संदर्भ में, सभी डीआईजी को निर्देशित किया गया है कि वे युवा और शारीरिक रूप से फिट कर्मियों का चयन करें. इसके साथ ही, ग्रुप कमांडेंट, जीपी मुख्यालय कोलकाता की देखरेख में इस तैनाती को सुनिश्चित करने के लिए सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल, नियमों और विनियमों का कड़ाई से पालन किया जाए, जिसमें अचानक चेकिंग और नाइट चेकिंग भी शामिल हैं. सीआईएसएफ की इस तैनाती से आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था में और भी मजबूती आएगी.
Post a Comment