प्रधानमंत्री मोदी ने किया दावा, इंडिया गठबंधन ने बनाया है एक साल-एक पीएम का फॉर्मूला


मध्य प्रदेश के बैतूल में 7 मई को होने वाली वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार (24 अप्रैल) को एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस इंडिया अलायंस पर जमकर हमला बोला. प्रधानमंत्री ने मीडिया रिपोर्ट्स का जिक्र करते हुए कहा कि विपक्ष देश को तबाह करना चाहता है.

पीएम मोदी ने कहा, ''कई मीडिया रिपोर्ट्स में आया है कि इंडिया गठबंधन ने वन ईयर वन पीएम का फॉर्मूला बनाया है. एक साल एक पीएम, दूसरे साल, दूसरा पीएम. एक कुर्सी पर बैठेगा तो चार लोग कुर्सी की टांग पकड़ के बैठ जाएंगे और इंतजार करेंगे कि इनका साल पूरा कब होगा. सुनने में लगता है कि ये मुंगेरीलाल के हसीन सपने होंगे, लेकिन ये देश को तबाह करने वाला खेल है. ये आपके सपनों को चकनाचूर करने वाला खेल है. जो सोशल मीडिया में मजाक में कहते हैं उस पर इंडिया गठबंधन गंभीरता से विचार कर रहा है. ऐसा में दुनिया के लोग मजाक बनाएंगे. ये दुनिया में जो साख बनी है वह नीचे आ जाएगी.'' 

पीएम ने कहा, ''आपके एक वोट ने भारत को पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया. पहले हम 11 नंबर पर थे, इतने कम समय में हम 5वें नंबर पर पहुंच गए. मैं आपको आपकी वोट के ताकत का साक्षात्कार कराने आया हूं. आपके एक वोट ने विदेशों में भारत का डंका बजा दिया. आपके एक वोट ने 500 साल के इंतजार के बाद रामलला को भव्य मंदिर में विराजमान कराया.''

Post a Comment

Previous Post Next Post