बंगाल को धमकाते हैं, झूठ बोलते हैं और फंड रोकते हैं भाजपा नेता : ममता


कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर राज्य सरकार द्वारा केंद्रीय परियोजनाओं के लिए उपयोग प्रमाण पत्र जमा करने पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. ममता ने भाजपा नेतृत्व से खुद को आईना देखने को कहा. मालदा उत्तर लोकसभा क्षेत्र के हरिश्चंद्रपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए बनर्जी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के 32 विभागों ने उनके द्वारा खर्च किए गए 52 हजार करोड़ रुपये के उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं किए हैं.

ममता ने कहा, "अमित शाह ने मेमारी में एक बैठक में दावा किया है कि हमने अपनी सरकार द्वारा खर्च किए गए 2.2 करोड़ रुपये के उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं भेजे हैं. मैं उन्हें इसे साबित करने की चुनौती देती हूं. यह झूठ के अलावा कुछ नहीं है. 13 साल पहले सत्ता में आने के बाद से हमने उपयोगिता प्रमाण पत्र में खर्चों का हर एक ब्योरा दिया है."

ममता ने दावा किया कि उनकी सरकार ने 100 दिनों की रोजगार गारंटी योजना के तहत काम करने वाले मजदूरों का भुगतान किया है. उन्होंने कहा कि हमने पैसे जुटाए हैं ताकि 59 लाख लोगों को 50 दिनों के काम के तहत पहले ही पैसे मिल सकें. ममता ने कहा, "केंद्र के पास दो हथियार हैं- झूठ फैलाना और हमें मिलने वाले केंद्रीय फंड को रोकना. हम केंद्र के सामने कभी नहीं झुकेंगे. उन्होंने आवास योजना के पैसे रोक दिए थे, लेकिन हम 11 लाख घरों के लिए आवास निधि प्रदान करने में कामयाब रहे हैं. बनर्जी ने भाजपा नेताओं पर केवल बंगाल को बदनाम करने और धमकाने का आरोप लगाया.

भाजपा के एक मंत्री ने हाल ही में कहा है कि मैं बंगाल में एनआरसी को कभी नहीं रोक सकती. मैं चुनौती स्वीकार करती हूं. हम बंगाल में एनआरसी की अनुमति नहीं देंगे. हम बंगाल में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की अनुमति नहीं देंगे.

Post a Comment

Previous Post Next Post