युवा शक्ति, कोलकाता: महानगर के प्रतिष्ठित साड़ी व्यापारियों के संगठन 'द साउथ कोलकाता साड़ी डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन' द्वारा गुरुवार, 29 जनवरी को पार्क स्ट्रीट स्थित एसोसिएशन कार्यालय में एक विशेष व्यापारिक कार्यशाला का आयोजन किया गया। 113 पार्क स्ट्रीट के छठे तल पर आयोजित इस कार्यक्रम में देश के सुप्रसिद्ध बिजनेस ऑटोमेशन कोच केवल किशन ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की।
इस अवसर पर 'युवा शक्ति' के प्रधान संपादक सुधांशु शेखर भी विशेष रूप से आमंत्रित थे, जिन्होंने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
तकनीक से व्यापार में आएगा बड़ा बदलाव
कार्यशाला को संबोधित करते हुए कोच केवल किशन ने साड़ी व्यापारियों को 'ऑटोपायलट मोड' पर बिजनेस चलाने के गुर सिखाए। उन्होंने डेटा मैनेजमेंट, स्टाफ रिपोर्टिंग और व्हाट्सएप मार्केटिंग के उन आसान तरीकों को साझा किया, जिनसे व्यापारी अपने दिन के 3 से 4 घंटे बचा सकते हैं।
वरिष्ठ पदाधिकारियों और सदस्यों की रही गरिमामयी उपस्थिति
एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण गोयनका के नेतृत्व में आयोजित इस सत्र में उपाध्यक्ष गोपाल कुमार अग्रवाल, सचिव प्रदीप खेतान, संयुक्त सचिव सुशील कुमार बुबना, कोषाध्यक्ष विक्रम मालपानी एवं आर्बिट्रेशन कमेटी चेयरमैन विनीत परसरामपुरिया प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में आलोक अग्रवाल और पुनीत मधोगड़िया की मुख्य भूमिका रही। उनकी कई दिनों की कड़ी मेहनत और कुशल प्रबंधन के कारण ही सारी तैयारियां सुचारू रूप से संपन्न हुईं।
साड़ी उद्योग में नई क्रांति की उम्मीद
बड़ी संख्या में मौजूद साड़ी डीलर्स और उद्यमियों ने इस कार्यशाला का लाभ उठाया। व्यापारियों का मानना है कि इस तरह के तकनीकी प्रशिक्षण से कोलकाता का पारंपरिक साड़ी उद्योग अब और अधिक संगठित और आधुनिक बनेगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से निम्नलिखित सदस्य उपस्थित थे:
आलोक रंजन कुमार, अंकित चौधरी, आदित्य मखारिया, तन्मय मखारिया, संस्कार कारीवाल, शंकर लाल कारीवाल, संकल्प कारीवाल, सिद्धांत कारीवाल, सूर्य कांत अग्रवाल, पुनीत मधोगड़िया, पंकज मधोगड़िया, शिवम मधोगड़िया, सर्वेश मुरारका, रवि अग्रवाल, राजेश बाजोरिया, अर्चित गोयनका, मनीष सुल्तानिया, विक्रम मलपानी, विनीत पारसरामपुरिया, धर्म विकास गोयल, दिपेश अग्रवाल, वेदांग दीवान, सुनील गोयल, मनीष गोयल, आयुषवर्धन गोयल, शशांक अग्रवाल, युवराज गौरीसरिया, आर्यन गौरीसरिया, संजय पोद्दार, प्रदीप खेतान, अभिषेक खेतान, लक्ष्य दीवान, विशाल दीवान, प्रवीण बुबना, आलोक अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, अनुज गोयनका, अरुण कुमार गोयनका, पूनम गोयनका, गौतम कुमार जैन, हार्दिक बोथरा, शरणम बोथरा, विक्रम हरलालका, मधु डालमिया, अनुज गुप्ता, नवीन अग्रवाल, ऋषि राय, अभिषेक रानिया, विवेक दीवान, हर्ष दीवान, सौरभ केडिया, कीर्ति केडिया, विकाश केडिया, आयुष मुरारका, शुभम चौधरी, विकास अग्रवाल, सुशील कुमार बुबना, अशोक कुमार पोद्दार, अनुज पोद्दार, संजीत मदनानी, चैतन्य खेमका, अनिल सोंथालिया, योगेश पालरीवाल, कृष्णा अग्रवाल, गौतम अग्रवाल, गौरव गुप्ता, सुनील अग्रवाल, हर्षित डालमिया, सिद्धार्थ डालमिया, शिव प्रकाश, संतोष कुमार सराफ, हर्ष सराफ, मोहित वोरा, हरेश, अश्विन अग्रवाल, चिराग पालरीवाला, राजेश करिवाला, गोपाल कुमार अग्रवाल, कुशल अग्रवाल, रितेश लोहिया, मिनाक्षी केडिया, अंशिका गुप्ता, अनुप पाठक, मयंक अग्रवाल एवं हर्ष वर्धन सिंह।
इस पूरे कार्यक्रम की सफलता के पीछे आलोक अग्रवाल और पुनीत मधोगड़िया की काफी दिनों की कड़ी मेहनत रही। इन्होंने ही कार्यक्रम की सारी तैयारी और व्यवस्था संभालने में मुख्य भूमिका निभाई।

.jpeg)

Post a Comment