बंगाल में अवैध घुसपैठियों को ममता का संरक्षण : अमित शाह


कोलकाता: केंद्रीय गृह मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि निमंत्रण के बावजूद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अयोध्या में राममंदिर उद्घाटन में शामिल होने से इनकार कर दिया. वह राज्य में अवैध घुसपैठियों को नाराज नहीं करना चाहती थीं.

पूर्वी बर्दवान जिले के कटवा में रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी के संरक्षण में बंगाल में घुसपैठियों ने आतंक का राज कायम किया है. इससे भाजपा ही बंगाल के लोगों को निजात दिलाएगी.

ममता बनर्जी अवैध घुसपैठियों के बीच अपने वोटबैंक को खुश करने के लिए सीएए का विरोध कर रही हैं. संदेशखाली में एक ऐसे अवैध घुसपैठिए ने आतंक का राज कायम कर दिया था, जहां महिलाओं को भी उत्पीड़न का शिकार होना पड़ा. जिस राज्य में महिला मुख्यमंत्री हो वहां ऐसी चीजें होना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में कई भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई. आज मैं वादा करता हूं कि पश्चिम बंगाल में भाजपा के सत्ता में आने पर हत्यारों को कड़ी सजा दी जाएगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post