लहसुन से मिली राहत तो प्याज निकालने लगा आंसू, बढ़ गए दाम


सर्दियां कम होने की वजह से लहसुन की कीमतों में मंदी दिखनी शुरु हो गई हैं. कुछ दिन पहले तक लहसुन की कीमतें 600 रुपए के करीब पहुंच गई थी. जो अब घट कर 400 रुपए किलों के करीब आ गई है. इधर लहसुन की कीमतों से आम आदमी को राहत मिली है. तो अब प्याज फिर आंसू निकालने लगा है.

प्याज की कीमतों में एक बार फिर तेजी दिखने लगी है. दिल्ली के आजापुर मंडी में प्याज की कीमतों में 2 से 3 रुपए प्रति किलो तक की बढ़ोतरी हो चुकी है. कारोबारियों का मानना है कि दाम अभी और बढ़ सकते हैं. तो आखिर ऐसा क्या हुआ कि प्याज के दाम अचानक बढ़ने लग गए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार को विदेश व्यापार महानिदेशालय की ओर से एक अधिसूचना जारी की गई जिसमें केंद्र सरकार ने नैशनल कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (एनसीईएल) के माध्यम से बांग्लादेश को 50 हजार टन प्याज के निर्यात की अनुमति दी है. इस जिसके बाद शनिवार को सब्जी मंडी में अचानक प्याज के दाम बढ़ने लगे है. मंडी में कीमत 200 से 300 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ चुके हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post