तृणमूल के अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस के बीच तकरार बढ़ गई है. ममता ने सिलीगुड़ी में राहुल गांधी को सभा करने की अनुमति देने से मना कर दिया है. इसके बाद कांग्रेस ने यात्रा के रूट में बदलाव किया है. कूच बिहार की बजाय अब जलपाईगुड़ी से यात्रा शुरू होगी. उधर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और ममता की बातचीत भी बेनतीजा रही.
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस आज तय करेगी कि बंगाल में ममता को लेकर क्या रुख रखना है. ममता के रवैये से अब कांग्रेस भी नाखुश है. खरगे के बात करने के बाद भी रास्ता नहीं निकला. कहा ये भी जा रहा है कि अगर बात बिगड़ी तो चुनाव बाद साथ हो जाएंगे फिलहाल अदावत रहेगी. उधर, आज राहुल गाधी और खरगे के बीच बैठक होगी. इस बैठक में अब कांग्रेस यह तय करेगी कि बंगाल में क्या लाइन रखनी है.
बता दें कि राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ गुरुवार को पश्चिम बंगाल प्रवेश की थी. यात्रा के बंगाल पहुंचने पर राहुल गांधी ने कहा कि मैं पश्चिम बंगाल आकर खुश हूं. हम यहां आपकी बात सुनने और आपके साथ खड़े होने आए हैं. राहुल ने कहा कि बीजेपी-आरएसएस नफरत, हिंसा और अन्याय फैला रहे हैं इसलिए इंडिया गठबंधन पूरे देश में ‘अन्याय’ के खिलाफ लड़ने जा रहा है.
Post a Comment