IND vs ENG: टेस्ट में पहली बार भारतीय टीम के नाम दर्ज हुआ ऐसा अनोखा रिकॉर्ड


इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच (IND vs ENG) में भारत की पहली पारी 436 रन पर सिमट गई. भारत के तीन बल्लेबाजों ने 80 से 89 रनों के बीच रन बनाकर आउट हुए. जायसवाल ने सबसे पहले 80 रन बनाए तो वहीं केएल राहुूल ने 86 रन की पारी खेली, इसके अलावा जडेजा 87 रन बनाकर आउट हुए. 

बता दें कि भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब भारतीय पारी में तीन बल्लेबाज 80 से 89 के स्कोर के बीच में आउट हुए. इससे पहले भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा टीम इंडिया के साथ कभी नहीं हुआ था. वैसे, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा अनोखा संयोग 7 बार देखने को मिला है. 

वहीं, इससे पहलरे इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 246 रन ही बना सकी थी, जिसके बाद भारत ने पहली पारी में 436 रन बनाकर इंग्लैंड पर पहली पारी के आधार पर 180 रन की बढ़त हासिल की थी.

Post a Comment

Previous Post Next Post