उद्योगपति मुकेश अंबानी को धमकी भरे ईमेल भेजने के आरोप में मुंबई की गामदेवी पुलिस ने शनिवार (4 नवंबर) को तेलंगाना से एक 19 वर्षीय लड़के को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान गणेश रमेश वनपारधी के रूप में हुई है.
पुलिस ने कहा है कि आरोपी को 8 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पिछले हफ्ते अंबानी को पांच ईमेल मिले थे, जिसमें उनसे पैसे की मांग की गई थी. उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई थी.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऐसा मालूम होता है कि कुछ किशोरों के जरिए शरारत की गई है. फिलहाल हमारी जांच चल रही है और हम मामले की तह तक जाने की कोशिश करेंगे.
मुकेश अंबानी को कुल मिलाकर पांच ईमेल आए, जिसमें उनसे कुल मिलाकर 400 करोड़ रुपये मांगे गए. लेकिन इससे पहले की आरोपी कुछ कर पाते, उनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस ने कहा कि उन्होंने ईमेल के आईपी एड्रेस की जांच की और आरोपी के तेलंगाना में होने का पता चला. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अपराध में और लोग शामिल थे या नहीं.
Post a Comment