Asian Games 2023: एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में आज भारत की शुरुआत काफी अच्छी रही. पहले मंजू रानी और राम बाबू की जोड़ी ने 35 किलोमीटर की पैदल टीम रेस में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था. अब भारत के तीरंदाजों ने गोल्ड मेडल दिलाया है.
तीरंदाजी के कंपाउंड मिक्स्ड टीम फाइनल में भारत की ज्योति सुरेखा और ओजस प्रवीन देवताले ने भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है. दोनों की जोड़ी ने कोरियन प्लेयर को मात देकर भारत को 71वां मेडल दिलाया है.
भारत एशियन गेम्स में अबतक कुल 71 मेडल जीत चुका है, इसके साथ ही अंक तालिका में चौथे पायदान पर पहुंच गया है. भारत कुल 16 गोल्ड मेडल, 26 सिल्वर मेडल और 29 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है. जकार्ता में 2018 में भारत ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 70 मेडल अपने नाम किए था, लेकिन इस बार भारत अबतक 71 मेडल जीत चुका है और कई और मेडल भारत की झोली में आने की उम्मीद है.
Post a Comment