West Bengal : कुलपति नियुक्ति पर चर्चा के लिए राज्यपाल ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र


कोलकाता : विश्वविद्यालय में कुलपतियों की नियुक्ति पर चर्चा करने के लिए राज्यपाल सीवी आनंद बोस (CV Anand Bose) ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) को पत्र भेजा है. राज्य सचिवालय सूत्रों की मानें तो राजभवन से एक पत्र मिला है. सूत्रों का यह भी दावा है कि राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के कुलपति की नियुक्ति पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से समय मांगा है.

राज्यपाल सीवी आनंद बोस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच मुलाकात कब और कहां होगी, यह अभी तय नहीं हुआ है.

सूत्रों का यह भी दावा है कि अगर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बैठक के लिए राजी होती हैं तो बैठक राजभवन में होगी.

राज्य विश्वविद्यालयों में अंतरिम कुलपतियों की नियुक्ति को लेकर राज्यों और राज्यपालों के बीच टकराव कोई नई बात नहीं है. राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राज्य सरकार से परामर्श किए बिना एक के बाद एक विश्वविद्यालयों में एकतरफा ढंग से कुलपतियों की नियुक्ति कर दी है. जिसे लेकर राजभवन और नवान्न के बीच टकराव चरम पर पहुंच गया. 


Post a Comment

Previous Post Next Post