Durga Puja : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने गुरुवार को वर्चुअल माध्यम से दुर्गा पूजा (Durga Puja) पंडाल का उद्घाटन किया. सीएम ने इस दौरान बताया कि हाल ही में सम्पन्न हुए स्पेन सफर के दौरान उनके पैर में चोट लग गई थी. इस वजह से वह फिलहाल बेड रेस्ट पर हैं। डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। आगामी 27 अक्टूबर को सीएम घर से बाहर निकाल पाएंगी.
इसी वजह से गुरुवार को कालीघाट स्थित अपने आवास से उन्होंने वर्चुअल माध्यम से दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया.
सीएम ने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल की रीत रही है कि दुर्गा पूजा पंडाल में आने वाले अतिथियों का अच्छी तरह से स्वागत किया जाता है. उन्होंने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि पंडाल में आने वाले श्रद्धालुओं को लड्डू या मिठाई जरूर खिलाएं.
Post a Comment