Nitish Cabinet Meeting: बिहार कैबिनेट की बैठक में 32 एजेंडों पर लगी मुहर


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अध्यक्षता में आज बिहार कैबिनेट की बैठक (Bihar Cabinet Meeting) हुई. बैठक में कुल 32 एजेंडो पर मुहर लगी है. इसमें सबसे बड़ी राशि चार हजार करोड़ नगर विकास एवं आवास विभाग से निर्गत की गई है. नगर विकास एवं आवास विभाग के ही तहत राष्ट्रीय हरित अधिकरण द्वारा 'मूल आवेदन सं०-606/2018 अन्तर्गत नगरपालिका ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम-2016 एवं अन्य पर्यावरण के मुद्दे' में पारित आदेश के अनुपालन में रिंग फेन्सड खाता संधारित करने एवं उसके माध्यम से ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु 4000.00 करोड़ के व्यय की स्वीकृति दी गई.

इसके साथ ही सरकार ने कर्मचारियों को छुट्टी के लिए भी नया आदेश जारी किया है. छुट्टी विवाद के बीच बिहार सरकार का अवकाश कैलेंडर 2024 की मंजूरी दी गई है. वर्ष 2024 के लिए बिहार सरकार के ऑफिस में छुट्टी और निगोसियेवल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत बिहार राज्य के अवकाश की घोषणा किया है. बिहार सरकार के कैलेंडर 2024 में कुल 56 दिन छुट्टी होगी. कुल छुट्टी में से छह छुट्टियां रविवार होने के कारण बर्बाद होगी. कैलेंडर 2024 में बिहार राजस्व दंडाधिकारी न्यायालयों के तहत 15 दिन, ऐच्छिक छुट्टी कुल 20 दिन और एनआईए के तहत कुल 21 दिन की छूटी होगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post