Asia Cup 2023: अफगानिस्तान को हराकर सुपर-4 में पहुंचा श्रीलंका, जानिए कौन-कौन सी टीमें अगले राउंड में पहुंची


अफगानिस्तान को हराकर श्रीलंकाई टीम सुपर-4 राउंड में पहुंच गई है. इस तरह सुपर-4 राउंड की चारों टीमें तय हो गईं हैं. भारत और पाकिस्तान की टीमें ग्रुप-ए से सुपर-4 राउंड में पहुंची हैं. जबकि श्रीलंका और बांग्लादेश ने ग्रुप-बी से सुपर-4 राउंड में अपनी जगह बनाई है. वहीं, एशिया कप 2023 में नेपाल और अफगानिस्तान का सफर समाप्त हो गया है. एशिया कप सुपर-4 राउंड के मुकाबले 6 सितंबर से खेले जाएंगे. जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को होना है.

भारत और पाकिस्तान की टीमें ग्रुप-ए से सुपर-4 राउंड में पहुंची हैं. भारत और पाकिस्तान के 3-3 प्वॉइंट्स हैं. वहीं, इस ग्रुप से नेपाल की टीम बाहर हो गई. जबकि श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम ग्रुप-बी से सुपर-4 राउंड में पहुंची. इस ग्रुप से अफगानिस्तान सुपर-4 राउंड में पहुंचने में नाकाम रहा. श्रीलंका की टीम 4 प्वॉइंट्स के साथ सुपर-4 राउंड में पहुंची. इस टीम ने बांग्लादेश और अफगानिस्तान को हराया. बांग्लादेश की टीम 2 प्वॉइंट्स के साथ सुपर-4 राउंड में पहुंची. शाकिब अल हसन की टीम को श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. जबकि बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराया.

पाकिस्तान की टीम ने नेपाल को हराया. जबकि भारत और पाकिस्तान का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. इस तरह बाबर आजम की टीम ने 3 प्वॉइंट्स के साथ सुपर-4 राउंड में जगह बनाई. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला रद्द होने के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को 1 प्वॉइंट्स मिला. जबकि टीम इंडिया ने नेपाल को 10 विकेट से हराया. इस तरह भारतीय टीम 3 प्वॉइंट्स के साथ सुपर-4 राउंड में पहुंची. वहीं, अफगानिस्तान के अलावा नेपाल ऐसी टीमें रही, जो एशिया कप में एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी.

Post a Comment

Previous Post Next Post