कोलकाता: बांग्ला फिल्म की चर्चित अभिनेत्री व तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) आज सुबह सीजीओ कॉम्पलेक्स स्थिति केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ED) के ऑफिस पहुंची. ईडी द्वारा समन किए जाने के बाद व तमाम दस्तावेजों के साथ सुबह करीब 10 बजे ईडी दफ्तर में हाजिर हो गई हैं.
फ्लैट देने के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी मामले में ईडी नुसरत जहां से पूछताछ कर रही है. आरोप है कि 2 कमरों का फ्लैट देने के नाम पर 500 लोगों से पैसे लिए गये, लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी फ्लैट नहीं दिया गया.
इसके अलावा 400 से अधिक बुजुर्ग नागरिकों से रुपये लिए गए थे वह कैसे-कैसे डाइवर्ट किए गए इसके भी दस्तावेज लाने को कह गए थे. नुसरत से पिछले 10 सालों का अकाउंट डिटेल भी मांगा गया था.
उनके अकाउंट में हुए लेनदेन की पूरी जानकारी ईडी दफ्तर में जमा देने को कहा गया है. इसलिए वह सारे दस्तावेज लेकर पहुंची हैं. पूछताछ कर उनका बयान रिकॉर्ड किया जा रहा है.
Post a Comment