उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश सेवा चयन आयोग (UPSSC) ने क्लर्क और जूनियर असिस्टेंट के लिए लगभग 4 हजार वैकेंसी निकाली है. कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ लिपिक, सहायक स्तर 3 के कुल 3768 पद और कनिष्ठ सहायक के 63 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है. यानी कुल 3831 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
इन पदों के लिए होने वाली परीक्षा में वही उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने जिन्होंने प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2022 (UPSSSC PET 2023 ) में हिस्सा लिया हो और जिनके लिए आयोग द्वारा स्कोर बोर्ड जारी किया गया हो. इस परीक्षा में नकारात्मक अंक पाने वाले लोगों को शामिल नहीं किया जाएगा.
कब तक कर सकते हैं आवेदन
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख की शुरुआत 12 सितंबर 2023 से होगी. आवेदन और शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 03 अक्टूबर 2023 है.
कैसे करें आवेदन
इस भर्ती के लिए आवेदन आप उत्तर प्रदेश सेवा चयन आयोग की अधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी, एससी, एसटी अभ्यर्थियों के लिए 25 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है.
भर्ती संबंधी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप upsssc.gov.in पर जा सकते हैं.
किस वर्ग के लिए कितने पद
-सामान्य वर्ग के लिए 1889 पद
-अनुसूचित जाति के लिए 770 पद
-अनुसूचित जनजाति के लिए 83 पद
-अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 763 पद
-आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 326 पद
योग्यता
-इस भर्ती के लिए योग्यता 12वीं पास है.
-इसके साथ ही उम्मीदवार 25 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टाइपिंग और 30 शब्द प्रति मिनट की गति से अंग्रेजी टाइपिंग करता हो.
-इसके अलावा एनआईईएलआईटी सीसीसी परीक्षा और यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा 2022 स्कोर कार्ड होना चाहिए.
चयन कैसे किया जाएगा?
-आवेदन करने वालों का चयन उनके पीईटी में प्राप्तांक के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
-शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए भी बुलाया जाएगा.
-लिखित परीक्षा के बाद स्किल टेस्ट लिया जाएगा.
आयु सीमा
18 से 40 वर्ष के बीच
वेतन: 5200-20,200/- + ग्रेड पे 2000/-
Post a Comment