कोलकाता: जादवपुर विश्वविद्यालय (Jadavpur University) के बाद अब कलकत्ता विश्वविद्यालय (Calcutta University) में भी एक छात्र के साथ रैगिंग का मामला सामने आया है. आरोप है कि पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित उक्त छात्र का एडमिशन विश्वविद्यालय में वर्ष 2019 में हुआ था. छात्र का आरोप है कि सीनियर्स ने पहले उसे शराब लाने को कहा। उसके बाद उसे शराब पीने को मजबूर किया. इंट्रोडक्शन के नाम पर उसके कपड़े उतारे गए.
राज्य मानवाधिकार आयोग से लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन और पुलिस से भी शिकायत की गई है लेकिन मामले में अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया. उक्त छात्र फिलहाल बालीगंज स्थित अपने घर पर रह रहा है.
छात्र विश्वविद्यालय में आईटी से बीटेक कर रहा है. इस बारे में रजिस्ट्रार का कहना है कि शिकायत मिली थी और कार्रवाई भी की गई थी. हालांकि क्या कार्रवाई की गई इस बारे में उन्होंने कुछ भी नहीं बताया.
Post a Comment