Supreme Court: आपत्तिजनक टिप्पणी वाले वायरल वीडियो पर CJI ने कहा 'इससे फर्क नहीं पड़ता


नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (SC) के खिलाफ वायरल हो रहे एक वीडियो की आपत्तिजनक भाषा पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान सीजेआई (CJI) ने बड़ी बात कही है. सुनवाई के दौरान जब एक वकील ने शुक्रवार को ये उल्लेख किया कि एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है जिसमें सर्वोच्च अदालत की तुलना एक वेश्यालय से की गई है. इस पर न्यायालय ने कहा कि 'इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.'

सीजेआई के सामने कही गई बात

एक वकील ने प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ के समक्ष इसका उल्लेख किया. वकील ने कहा, ' यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण और गंभीर मामला है. 

जिसे लेकर मैंने रजिस्ट्रार के सामने अपनी बात रखी है. इस वीडियो में सर्वोच्च अदालत की तुलना जहां एक वेश्यालय से की गई है. वहीं आपके साथ बैठे न्यायाधीशों को भ्रष्ट कहा गया है.' 

वकील ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि सोशल प्लेटफार्म बेलगाम होते हुए अब सुप्रीम कोर्ट की आलोचना के लिए इस हद तक जा सकता है तो यह बेहद चिंता की स्थिति है. ऐसी स्थिति में कोर्ट द्वारा एक्शन लिया जाना चाहिए नहीं तो इस तरह के मामलों की बाढ़ सी आ सकती है. 

वकील की बात पूरी होते ही सीजेआई ने कहा, 'चिंता नहीं करें... इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.' वकील ने आगे यह भी बताया कि मणिपुर हिंसा मामले में सुनवाई के बाद वीडियो में सर्वोच्च अदालत के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है. न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा, 'कोई दिक्कत नहीं है. इस बारे में चिंता नही करें.’

Post a Comment

Previous Post Next Post