पूर्वी चंपारण: जिले के प्रमुख सीमाई शहर रक्सौल के मछली बाजार में शुक्रवार की देर रात आग लगने से कई दुकानें जल कर राख हो गईं. वहीं देर रात लगी आग के कारण सुबह करीब चार बजे तक पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.
स्थानीय लोगों के अनुसार, आग की लपटें रात करीब ग्यारह बजे श्रीवास्तव टेंट हाउस व उसके बगल की दुकानों से उठीं, जो तेज हवा के कारण देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम की पांच गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए करीब चार घंटो तक काफी मशक्कत करती रहीं.
बताया जा रहा है कि आग लगने से करीब चार दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं. साथ ही, इन दुकानों में रखे लाखों रुपये के सामान भी जल गए. अब तक आग लगने के कारण का सही पता नहीं चल सका है.
मौके पर पहुंचे स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में दो टेंट हाउस व दो फल की दुकानें पूरी तरह जल गई हैं. टेंट हाउस में प्लास्टिक की कुर्सी व सिंथेटिक कपड़े होने के चलते आग की लपटें ज्यादा थीं. जिस कारण आग पर काबू पाने में दिक्कत हो रही थी. उन्होंने बताया कि सुबह 4 बजे आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका है. फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
Post a Comment