पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव: चुनाव आयोग ने 697 बूथों पर फिर से वोटिंग कराने का दिया आदेश


पश्चिम बंगाल निर्वाचन आयोग ने रविवार को घोषणा की कि उन 697 बूथों पर 10 जुलाई को पुनर्मतदान होगा जहां शनिवार को हुए पंचायत चुनाव के दौरान मतदान अमान्य घोषित किया गया था. राज्य के ग्रामीण इलाकों की 73,887 सीटों के लिए शनिवार को हुए मतदान के दौरान मतदाताओं ने 61,636 मतदान केंद्रों पर वोट डाले थे. उन्होंने 2.06 लाख उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला किया.

एक अधिकारी ने कहा कि राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) ने रविवार शाम को एक बैठक की, जिसमें वोट से छेड़छाड़ और हिंसा की खबरों पर गौर किया गया और आदेश पारित किया गया. इन घटनाओं से कई जगहों पर मतदान प्रभावित हुआ.

उन्होंने मीडिया को बताया कि जिन बूथ पर पुनर्मतदान का आदेश दिया गया है, वहां केंद्रीय पुलिस बल के कम से कम चार जवान तैनात किए जाएंगे. जिन जिलों में पुनर्मतदान की घोषणा की गई है, उनमें मुर्शिदाबाद में सबसे अधिक 174 बूथ हैं, उसके बाद मालदा में 110 बूथ हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post