पंचायत चुनाव : बम बनाते समय ब्लास्ट में एक व्यक्ति की मौत, अब तक 13 मरे


कोलकाता: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव की हिंसा में फिर एक व्यक्ति की जान गई है. उत्तर 24 परगना जिले के हड़वा के शालीपुर पंचायत का कुचीपाड़ा में यह घटना घटी. बम बनाते समय हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. इसके साथ ही पंचायत चुनाव में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है. 

लोगों का दावा है कि रविवार आधी रात को उन्होंने उत्तर 24 परगना जिले के हरिद्वार के कुचीपाड़ा इलाके में तेज आवाज सुनी. सोने के बाद लगभग सभी लोग घर से निकल गये. उन्होंने देखा कि एक खेत में दो लोग लहूलुहान हालत में पड़े हुए हैं. इसकी सूचना बशीरहाट थाने को दी गयी. जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंची. दो लोगों को बचाया गया और बशीरहाट जिला अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने बताया कि बम ब्लास्ट में घायल एक व्यक्ति की मौत हो गई है. बम ब्लास्ट में घायल एक अन्य की हालत गंभीर है.

Post a Comment

Previous Post Next Post