Assam Floods : असम में बाढ़ की स्थिति में सुधार, राहत के कार्य जारी


गुवाहाटी: असम में बाढ़ की स्थिति लगातार सुधर रही है. असम राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक राज्य के पांच जिलों के 1519 से अधिक नागरिक प्रभावित हुए हैं. राज्य की सभी नदियों का जलस्तर तेजी से घट रहा है. सभी खतरे के निशान से नीचे बह रही हैं. इस बार बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. कई नदियों के तटबंध टूट गए हैं और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं.

विभाग ने रविवार देरशाम बाढ़ प्रभावित पांच जिलों के आंकड़े जारी किए. यह जिले बजाली, धेमाजी, गोलाघाट, कामरूप (ग्रामीण) और कोकराझार हैं. बाढ़ से नौ राजस्व सर्किल के 95 गांवों के 1519 लोग प्रभावित हुए हैं. 583.00 हेक्टेयर फसल भी प्रभावित हुई है.

बाढ़ प्रभावितों के लिए नॉर्थ गुवाहाटी में एक और कोकराझार में एक राहत शिविर स्थापित किया गया है. इन शिविरों में 121 प्रभावित रुके हुए हैं. बाढ़ से राज्य के कुल 4 747 पशु धन प्रभावित हुए हैं. इनमें बड़े पशुओं की 4542 और छोटे पशुओं की 160 है. इसके अलावा 45 कुक्कुट भी प्रभावित हुए हैं. राज्य सरकार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में सभी तरह के जरूरी प्रबंध किए हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post