पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर जबरदस्त तरीके से राजनीति जारी है. विपक्षी दल लगातार ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर हमलावर हैं. विपक्षी दलों का दावा है कि पश्चिम बंगाल में 40 से ज्यादा लोगों की मौत पंचायत चुनाव के दौरान हुई है. वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज एक संवाददाता सम्मेलन करके दावा किया कि 19 लोगों की इस दौरान दुखद मौत हुई है और हम उनके परिवारों को मुआवजा देंगे. साथ ही साथ एक व्यक्ति को नौकरी देंगे. ममता ने दावा किया कि यह चुनाव केंद्रीय फोर्स की निगरानी में हुई है. उन्होंने कहा कि हमने कोर्ट के आदेश का पालन किया है.
ममता बनर्जी ने कहा कि पंचायत चुनाव खत्म हो गए हैं. यह चुनाव बैलेट बॉक्स के द्वारा होते हैं, यहां जो प्रीसाइडिंग ऑफिसर-काउंटिंग एजेंट होते हैं इन्हें पहले से ट्रेनिंग दी जाती है लेकिन इसके लिए भी हम ज़िम्मेदार हैं विपक्ष नहीं? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के कई सीटों पर मतदान नहीं हो पाए लेकिन इसके लिए हमने हमारे कार्यकर्ताओं-नेताओं को किसी प्रकार का विरोध या प्रदर्शन नहीं करने के निर्देश दिए.
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतने सारे लोग मारे गए. 19 लोगों की मृत्यु हुई है, परिजन को 2 लाख मुआवजा और विशेष होम गार्ड की नौकरी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इनमें तृणमूल के भी 10 लोग शामिल हैं. हम किसी पार्टी के रंग देखकर सहायता प्रदान नहीं करेंगे, जिनकी मृत्यु हुई है, उन्हें सरकार की ओर से मुआवजा और नौकरी दी जाएगी.
Post a Comment