मोतिहारी में बिहार एटीएस की बड़ी कारवाई,पीएफआई के संदिग्ध सुल्तान को किया गिरफ्तार


पूर्वी चंपारण: जिले के चकिया थाना क्षेत्र में बिहार एटीएस ने मोतिहारी पुलिस के सहयोग बड़ी कारवाई की है. जहां बुधवार के तड़के सुबह चकिया से पीएफआई के संदिग्ध नेता याकूब उस्मान उर्फ सुल्तान को गिरफ्तार किया है.

उल्लेखनीय है,कि एनआईए की जांच में पीएफआई के संदिग्ध गतिविधियो में भूमिका स्पष्ट होने के बाद बिहार एटीएस सुल्तान को काफी दिनो से तलाश कर रही थी. उस्मान पीएफआई के मास्टर ट्रेनर के रूप में काम कर रहा था.

इसका खुलासा होने के बाद एनआईए ने RC 31/22 केस दर्ज कर बिहार एटीएस को इसको पकड़ने की जिम्मेदारी दी थी. जिसके बाद बिहार ATS के एसपी संजय कुमार व मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार के दिशा निर्देश में याकूब उस्मान उर्फ सुल्तान खान को चकिया के बांसघाट से गिरफ्तार किया गया है.

Post a Comment

Previous Post Next Post