झारखंड की राजधानी रांची और बिहार की राजधानी पटना के बीच संपर्क बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को आठ कोच वाली वंदे भारत ट्रेन को रांची से पटना के लिए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर रवाना की. दोनों शहरों के बीच 28 जून से वंदे भारत ट्रेन का नियमित परिचालन प्रारंभ हो जाएगा.
रेलवे द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 22349 पटना- रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 28 जून से सप्ताह में छह दिन (मंगलवार छोड़कर) पटना से प्रस्थान करेगी. ट्रेन की समय-सारणी के अनुसार यह पटना से सुबह सात बजे प्रस्थान करेगी, फिर उसका गया आगमन 08.25 बजे-प्रस्थान 08.35 बजे, कोडरमा आगमन 09.35 बजे- प्रस्थान 09.37 बजे, हजारीबाग टाउन आगमन 10.33 बजे-प्रस्थान 10.35 बजे, बरकाकाना आगमन 11.35 बजे-प्रस्थान 11.40 बजे, मेसरा आगमन 12.20 बजे-प्रस्थान 12.22 बजे एवं रांची आगमन दोपहर एक बजे होगा.
इसी तरह ट्रेन संख्या 22350 रांची- पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 28 जून से सप्ताह में छह दिन (मंगलवार छोड़कर) रांची से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन रांची से प्रस्थान शाम 4.15 बजे, मेसरा आगमन शाम 4.35 बजे-प्रस्थान 4.37 बजे, बरकाकाना आगमन शाम 5.30 बजे-प्रस्थान 5.35 बजे, हजारीबाग टाउन आगमन शाम 6.30 बजे-प्रस्थान 6.32 बजे, कोडरमा आगमन शाम 7.30 बजे-प्रस्थान 7.32 बजे, गया आगमन रात्रि 8.45 बजे-प्रस्थान 8.55 बजे एवं पटना आगमन रात्रि 10.05 बजे होगा.
Post a Comment