भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो पर हमला बोला. रविशंकर ने कहा कि लोकतंत्र लोकलाज से चलता है, लेकिन नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव ने लोकलाज त्याग दी है. दोनों खुद को जेपी का सिपाही कहना बंद करें. इंदिरा गांधी की तानाशाही का विरोध करने वालों ने आज कांग्रेस से हाथ मिला लिया है। उनके पोते की शादी करा रहे हैं.
रविशंकर ने कहा कि पटना में पिछले दिनों कई पार्टियां विलाप करती नजर आई. हालांकि, इस दौरान वे किसी एक को अपना नेता नहीं चुन पाईं. बिहार में बिना दूल्हे की बरात निकाली गई. उन्होंने कहा, ''किसी ने ममता बनर्जी से यह नहीं पूछा कि पंचायत चुनाव में लोग नामांकन नहीं करा पाए. कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता मारे जा रहे हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं का कत्लेआम हो रहा है. केरल में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही है. अवसरवादी स्वार्थी तत्व कहीं का रोड़ा कहीं का ईंट जोड़ रहे हैं, लेकिन देश बहुमत की सरकार चाहता है.''
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री बनने का सपना लालू प्रसाद, ममता बनर्जी, राहुल गांधी और नीतीश कुमार सभी देख रहे हैं. नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभाल पा रहा है, वे देश क्या चला पाएंगे. बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है। हर रोज लूट, डकैती और हत्याएं हो रही हैं. पुल बनने से पहले ही ढह जा रहे हैं। विधि व्यवस्था चरमरा गई है. कुछ कंपनियों पर नीतीश सरकार मेहरबान हैं. उन्होंने कहा कि लालू-नीतीश चाहे कितनी भी तीन-पांच कर लें, लेकिन प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं.
Post a Comment