नेपाल से बांग्लादेश को बिजली निर्यात का भारत से समझौता महत्वपूर्ण : प्रचंड


नई दिल्ली : नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने कहा है कि नेपाल से बांग्लादेश को बिजली निर्यात करने का भारत के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता किया गया है. यह बात उन्होंने शुक्रवार सुबह दिल्ली के होटल मौर्या में नेपाली पत्रकारों के साथ कही.

उन्होंने कहा कि भारत की इस यात्रा में जल विद्युत क्षेत्र में निवेश के लिए महत्वपूर्ण नींव तैयार की गई है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वन-टू-वन तीन बार चर्चा हुई है. बिजली व्यवसाय के लिहाज से यह यात्रा सफल और महत्वपूर्ण है.

उन्होंने कहा कि 27 साल पहले महाकाली संधि के अंतर्गत पंचेश्वर बहुउद्देश्यीय परियोजना के निर्माण के लिए तीन महीने के भीतर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने पर सहमति बनी थी. यह डीपीआर अब तक तैयार नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि भारत ने सीमा क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है. उल्लेखनीय है प्रचंड 31 मई को भारत दौरे पर हैं। वह तीन जून को स्वदेश लौटेंगे. (हि.स.)

Post a Comment

Previous Post Next Post