बंगाल में बदला मौसम का मिजाज, लगातार बारिश से लुढ़का पारा


महानगर कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में लगातार बारिश की वजह से मौसम का मिजाज बदला है. गुरुवार को मौसम विभाग की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि कोलकाता में न्यूनतम तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है जबकि अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने वाला है. 

बुधवार देर रात लगातार बारिश होती रही है जिसकी वजह से मौसम में ठंडक है. कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत राज्य के अन्य हिस्सों में भी इसी तरह से लगातार बारिश होती रही है. आज यानी गुरुवार को भी आसमान में बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर बारिश हो सकती है.
Previous Post Next Post