सलमान खान की बहन अर्पिता के घर में चोरी करने वाला नौकर गिरफ्तार


सलमान खान की बहन अर्पिता खान-शर्मा के घर से हीरे के झुमके चोरी करने के आरोप में नौकर को गिरफ्तार किया गया है. अर्पिता ने मुंबई पुलिस में उनके खार स्थित घर से चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी.

विलेपार्ले ईस्ट में अम्बेवाड़ी स्लम निवासी 30 वर्षीय संदीप हेगड़े खार स्थित अर्पिता के घर में नौकर का काम करता था. अर्पिता ने अपनी पुलिस शिकायत में कहा है कि उन्होंने 5 लाख रुपये के हीरे के झुमके एक मेकअप बॉक्स में रखे हुए थे, 16 मई को चोरी हो गए हैं. पुलिस ने शिकायत दर्ज करके जांच शुरू की और नौकर को उसी रात गिरफ्तार कर लिया.

एपीआई विनोद गावकर, पीएसआई लक्ष्मण काकड़े, पीएसआई गवली और खार पुलिस इंस्पेक्टर मोहन माने के नेतृत्व में जांच टीम ने आरोपी का पता लगाया. पुलिस के मुताबिक संदीप हेगड़े चोरी करने के बाद बिना किसी को बताए फरार हो गया था.

Post a Comment

Previous Post Next Post