सर्राफा बाजार : सोने में लगातार पांचवें दिन गिरावट, चांदी में आई मजबूती


नई दिल्ली: घरेलू सर्राफा बाजार में बुधवार को लगातार पांचवें दिन सोने की कीमत में नरमी बनी रही. आज की गिरावट के बावजूद सोना 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर का स्तर बनाए रखने में कामयाब रहा, लेकिन निवेशकों की बेरुखी से कमजोरी के साथ ही कारोबार किया. हालांकि, सोना के विपरीत चांदी ने आज सर्राफा बाजार में तेजी का रुख दिखाया.

आज के कारोबार में सोना नीचे फिसलता हुआ नजर आया, लेकिन चांदी मजबूती का प्रदर्शन करने में सफल रही. सर्राफा बाजार में आज की नरमी के कारण के कारण सोना गिरकर 60,390 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया. चांदी आज की मजबूती के कारण एक बार फिर 71 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर के काफी करीब आ गई.

आज के कारोबार में सोना ने प्रति 10 ग्राम 12 रुपये की कमजोरी दिखाई, जबकि चांदी की कीमत में आज प्रति किलोग्राम 120 रुपये से अधिक की मजबूती दर्ज की गई. इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सोना का अंतिम बंद भाव 60,402 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था. अलग-अलग श्रेणियों में सोने ने आज 12 रुपये प्रति 10 ग्राम से लेकर 7 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की मामूली नरमी दिखाई. (हि.स.)

Post a Comment

Previous Post Next Post