ममता ने की और 10 दिनों तक गर्मी की छुट्टियां बढ़ाने की घोषणा


कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गर्मी की छुट्टियां और बढ़ाने की घोषणा की है. राजकीय विद्यालयों की ग्रीष्मकालीन अवकाश अवधि 15 जून तक रहेगी. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की थी कि राज्य में माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पांच जून से खुलेंगे. प्राथमिक विद्यालयों को भी सात जून से खोलने की घोषणा की गई थी. हालांकि, बुधवार को राज्य सरकार ने गर्मी की छुट्टी की अवधि को 10 दिनों के लिए और बढ़ाकर 15 जून कर दिया गया.

राजकीय विद्यालयों में गत दो मई से ग्रीष्मावकाश शुरू हुआ था. बुधवार को मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अभी गर्मी की छुट्टियां खत्म नहीं हुई हैं. साथ ही मुख्यमंत्री ने ग्रीष्मावकाश को 10 दिन और बढ़ाने की घोषणा की. ग्रीष्मावकाश को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी गर्मी पड़ेगी. इसलिए बच्चों की गर्मी की छुट्टियां बढ़ाई जा रही हैं. (हि.स.)

Post a Comment

Previous Post Next Post