मेट्रो परिसेवा बाधित : कालीघाट मेट्रो स्टेशन पर खुदकुशी की कोशिश


महानगर कोलकाता की लाइफ लाइन कही जाने वाली मेट्रो में एक बार फिर खुदकुशी की कोशिश हुई है. गुरुवार सुबह कालीघाट मेट्रो स्टेशन पर जैसे ही एक ट्रेन घुस रही थी, तभी एक व्यक्ति ने चलती ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी की कोशिश की. इसकी वजह से मेट्रो परिसेवा बाधित हुई है. हालांकि ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाई और उस व्यक्ति के पास मेट्रो के पहुंचने के पहले ही ब्रेक लगा दी. मेट्रो अधिकारियों की तत्परता से उस व्यक्ति को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है.

मेट्रो रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने बताया है कि फिलहाल दक्षिणेश्वर से मैदान तक मेट्रो का परिचालन शुरू हुआ है जबकि दूसरी ओर कवि सुभाष से टॉलीगंज तक मेट्रो चलाई जा रही है. उन्होंने बताया कि सुबह 10:19 पर उस व्यक्ति ने मेट्रो के सामने छलांग लगाई जिसकी वजह से दफ्तर जाने के समय परिसेवा बड़े पैमाने पर बाधित हुई है. इसे सामान्य करने की कोशिशें तेज कर दी गई हैं. उस व्यक्ति की पहचान फिलहाल उजागर नहीं की गई है. (हि.स.)

Post a Comment

Previous Post Next Post