एम्स पटना के सभागार में रूमैटोलॉजी विषय पर सम्मेलन आयोजित


पटना : (युवाशक्ति न्यूज) 1 अप्रैल 2023 शनिवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान,पटना के सभागार में रूमैटोलॉजी विषय पर एक सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें देश विदेश के कई नामी चिकित्सकों ने भाग लिया। इसके उद्घाट्न समारोह में संस्थान के कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डॉ) गोपाल कृष्ण पाल ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि रूमैटोलॉजी एक महत्वपूर्ण विषय है और इस क्षेत्र में इस विषय के विशेषज्ञों की कमी है लेकिन आने वाले समय में संस्थान शीघ्र ही इस विषय में डीएम पाठ्यक्रम  शुरू करने वाला है। 

उद्घाट्न समारोह में संस्थान के अधिष्ठाता प्रोफेसर (डॉ) उमेश कुमार भदानी, डीन (शोध) प्रोफेसर (डॉ) प्रेम कुमार,चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर (डॉ) चंद्रमणि कुमार सिंह,उप निदेशक (प्रशासन) डॉ अरुण प्रसाद, संयोजक अध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ) ज्योति प्रकाश, एवं संयोजक सचिव डॉ रविकीर्ति शामिल हुए। इसमें विशेष अतिथि डॉ अमिता अग्रवाल रही जो कि रूमैटोलॉजी विभाग, संजय गाँधी स्नातकोत्तर संस्थान, लखनऊ  की विभागाध्यक्ष हैं। इन्होंने रूमैटोलॉजी  विषय के कई महत्वपूर्ण विषयों पर आख्यान दिया इससे बिहार के चिकित्सक विशेष रूप से यहाँ के तथा अन्य संस्थानों के छात्र लाभान्वित हुए। बाहर से आये विषेशज्ञों में डॉ राजेश कुमार भी थे जो की सह प्राध्यापक हैं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, देवघर के औषधि विभाग में. इसी प्रकार डॉ मिनाक्षी मीनू ने रूमैटोलॉजी में प्रयुक्त होने वाली कुछ नई दवाओं के बारे में जानकारी दी। वो इस समारोह में शामिल होने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, बिलासपुर से आयीं थी।

इस कार्यक्रम में कई अन्य विशेषज्ञों ने भाग लिया जिसमें मुख्यरूप से डॉ कौशल किशोर, विभागाध्यक्ष औषधि विभाग, पटना चिकित्सा महाविद्यालय, डॉ अजय कुमार सिन्हा, विभागाध्यक्ष, नालन्दा चिकित्सा महाविद्यालय, डॉ जितेन्द्र कुमार सिंह, विभागाध्यक्ष, औषधि विभाग नारायण मेडिकल कॉलेज सासाराम, डॉ राजेश सिन्हा, विभागाध्यक्ष, चर्म रोग विभाग , इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना, डॉ सुधीर कुमार,प्राध्यापक,औषधि विभाग, इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान,पटना, साथ ही अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के कई चिकित्सकों ने इसमें अपना आख्यान दिया, जिसमे प्रमुख रहे सामान्य औषधि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ ज्योति प्रकाश, इसी विभाग के डॉ रविकीर्ति एवं डॉ विजय कुमार, बाल रोग विभाग के डॉ प्रताप कुमार पात्रा, डॉ श्रीकांत भारती, अपर प्राध्यापक,पैथोलॉजी विभाग, डॉ नीरज कुमार, सह प्राध्यापक, निश्चेतना विभाग, पटना चिकित्सा महाविद्यालय के डॉ राजन कुमार एवं प्रसिद्ध रूमैटोलॉजी विशेषज्ञ डॉ मनीष कुमार इस अवसर पर एक क्विज का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 34 प्रतिभागियों ने भाग लिया। स्वागत भाषण संयोजक अध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ) ज्योति प्रकाश एवं धन्यवाद प्रस्ताव संयोजक सचिव डॉ रविकीर्ति द्वारा दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post