नेपाल में आज राष्ट्रपति चुनाव, पौडेल व नेमवांग में कौन मारेगा बाजी?


नेपाल में आज गुरुवार को राष्ट्रपति चुनाव हो रहा है. चुनाव आयोग के मुताबिक न्यू बानेश्वर में तैयार मतदान केंद्र पर नेपाली समयानुसार सुबह 10 बजे से मतदान शुरू होकर दोपहर 3 बजे तक चलेगा. निर्वाचन अधिकारी महेश शर्मा पौडेल ने बताया कि मतदान समाप्ति के बाद मतगणना की जाएगी और आज ही परिणाम की घोषणा भी की जाएगी. राष्ट्रपति पद के लिए नेपाली कांग्रेस के रामचंद्र पौडेल और सीपीएन (यूएमएल) के सुभाष चंद्र नेमवांग के बीच मुकाबला है. दोनों संसद के पूर्व स्पीकर हैं.

नेपाली कांग्रेस, सीपीएन (एमसी), सीपीएन (यूएस) समेत 9 पार्टियों ने पौडेल को समर्थन देने का ऐलान किया है. नेमवांग को केवल उनकी पार्टी सीपीएन यूएमएल ने समर्थन दिया है. इसलिए, यह देखा गया है कि निर्वाचित होने के लिए आवश्यक 26315 वोट केवल पौडेल ही प्राप्त कर सकते हैं. कुल 881 मतदाताओं में से प्रतिनिधि सभा से 272, नेशनल असेंबली से 59 और राज्य विधानसभा से 550 हैं. प्रतिनिधि सभा और नेशनल असेंबली में वोटों की संख्या प्रति सांसद 79 है. प्रांतीय विधानसभा में वोटों की संख्या प्रति सांसद 48 है.

कुल मतों की संख्या 52628 है. निर्वाचित होने के लिए 26315 मतों के बहुमत की आवश्यकता है. नेपाली कांग्रेस के साथ 16142, यूएमएल के साथ 15391, सीपीएन (एमसी) के साथ 7872, सीपीएन (यूएस) के साथ 2701, आरपीपी के साथ 2450, जसपा के साथ 2241, राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के साथ 1501, जनमत पार्टी के साथ 1242, लोसपा के साथ 871, नागरिक उन्मुक्ति के साथ 892, स्वतंत्र और मनोनीत के साथ 652, नेमकिपा के साथ 223, जन मोर्चा के साथ 206, हमारी नेपाली पार्टी के पास 93 वोट हैं और फेडरल सोशलिस्ट के पास 48 वोट हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post