इन्डिगो की दिल्ली-दोहा फ्लाइट में पैसेंजर की मौत, कराची में इमरजेंसी लैंडिंग


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से दोहा जा रहे इंडिगो के एक विमान को चिकित्सकीय आपात स्थिति के कारण उसका मार्ग परिवर्तन कर कराची की ओर मोड़ दिया गया. एयरलाइन ने सोमवार को यह जानकारी दी. एक बयान के अनुसार, चिकित्सकीय आपात स्थिति के कारण उड़ान 6ई-1736 का मार्ग परिवर्तन किया गया है, लेकिन ‘‘दुर्भाग्य से विमान के वहां पहुंचने पर यात्री को एयरपोर्ट मेडिकल टीम द्वारा मृत घोषित कर दिया गया.''

विमान दिल्ली से कतर के दोहा जा रहा था और उसे पाकिस्तान के कराची ले जाया गया. एयरलाइन ने कहा कि वह संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर विमान के अन्य यात्रियों को स्थानांतरित करने की व्यवस्था कर रही है. इंडिगो ने बयान में कहा, ‘‘हम इस खबर से बहुत दुखी हैं और हमारी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं व्यक्ति के परिवार और प्रियजनों के साथ हैं.'' 
Previous Post Next Post
युवा शक्ति न्यूज - Yuva Shakti News
युवा शक्ति न्यूज - Yuva Shakti News