हाजीपुर : जूही और शांति ने बैंक लूटने आए गुंडों को खदेड़ा


हाजीपुर में जाबांज महिला सिपाहियों ने बैंक लूटने आए लुटेरों को खदेड़ दिया. तीन की संख्या में अपराधी बैंक के अंदर दाखिल हुए और मौके पर तैनात महिला सिपाहियों पर पिस्टल तान दी और बैंक लूटने का प्रयास करने लगे. इसी दौरान महिला सिपाहियों ने भी अपनी हथियार अपराधियों पर तान दी. अपराधियों ने सिपाही से हथियार छीनने की कोशिश की, जिसमें महिला सिपाहियों को चोट भी लगी है. यह पूरी घटना सदर थाना क्षेत्र के सेन्दुआरी चौक स्थिति ग्रामीण बैंक की है.

चेहरे पर मास्क लगाकर अपराधी बैंक के अंदर दाखिल होना चाह रहे थे. महिला सिपाही ने पूछताछ की तो अपराधियों ने महिला सिपाही पर पिस्टल तान दी. इसी क्रम में दोनों महिला सिपाही अपराधियों से उलझ गईं. हाथापाई में महिला सिपाहियों को हल्की चोट भी आई है. दोनों महिला सिपाहियों के नाम जूही कुमारी और शांति कुमारी हैं. घटना के बाद भारी संख्या में लोग भी घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए. पुलिस के वरीय अधिकारी भी पहुंच कर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गए.

Post a Comment

Previous Post Next Post