पुरानी पेंशन बहाली हेतु भगवान भास्कर से आराधना की गई

गया : गया जिला अंतर्गत गुरारू प्रखंड के डिहुरी गाँव में  इस बार छठ का त्यौहार कुछ अलग तरह से मनाया गया. बिहार राज्य के सरकारी कर्मियों द्वारा पुरानी पेंशन योजना (OPS)को लागू करने के लिए चलाये जा रहे आंदोलन (एनएमओपीएस,बिहार) के समर्थन में इस गाँव सभी व्रत धारियों द्वारा 11 नारियल सूर्यदेव को अर्पित करते हुए सुबह का अर्ग संपन्न किया गया.

मौके पर एनएमओपीएस के प्रदेश समन्वयक सचिव  निरंजन कुमार, नितेश कुमार, इंजिनियर नीलेश कुमार, अजित कुमार, रंजीत कुमार, संतोष कुमार मौजूद थे.

श्रीमती कविता प्रवीण (प्रदेश सचिव) महिला प्रकोष्ठ, एनएमओपीएस, बिहार तथा प्रदेश महामंत्री शशि भूषण कुमार के सासु मां के द्वारा भी पुरानी पेंशन की प्राप्ति हेतु छठ व्रत करते हुए भगवान सूर्य की आराधना की गई और यथाशीघ्र समस्त  एनपीएस कर्मियों के पुरानी पेंशन की प्राप्ति की कामना की गई. इस अनोखे पहल की खूब चर्चा हो रही है.

  पुरानी पेंशन प्राप्ति की डगर काफी कठिन है और इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हर एक एनपीएस  कर्मी को इसी तरह हर कार्य में, सोते- जागते, कोई कार्य करते अर्थात हर समय OPS  के बारे में कुछ न कुछ करना होगा, तब सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाएगी, साथ ही हमारा आंदोलन सरकारी सेवकों के आंदोलन से जन आंदोलन बनेगा।


  इसी बीच एनएमओपीएस की बेतिया इकाई द्वारा  छठ व्रत में शामिल होने के लिये अपने पैतृक आवास आये हुए मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित चर्चित पत्रकार रवीश कुमार से मिलकर उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया. श्री रवीश कुमार अपने चैनल एवं यूट्यूब के माध्यम से लगातार पुरानी पेंशन के समर्थन में आवाज बुलंद करते रहे हैं. 

   श्री कुमार की दूरभाष पर प्रदेश अध्यक्ष श्री वरुण पांडेय से वार्ता भी हुई, श्री पांडे द्वारा भी श्री रवीश कुमार को पेंशन की लड़ाई में सहयोग हेतु धन्यवाद दिया गया.


Post a Comment

Previous Post Next Post