फुट रेलवे ओवर ब्रिज पर स्लैब रखने को ले दूसरे दिन अप लाइन पर तीन घण्टे तक परिचालन बाधित रहा

फुट रेलवे ओवर ब्रिज पर स्लैब रखने को ले दूसरे दिन अप लाइन पर तीन घण्टे तक परिचालन बाधित रहा।


फतुहा -- दानापुर रेल मंडल के पटना झाझा रेलखंड पर फतुहा स्टेशन से पश्चिम रेलवे गुमटी पर दो वर्ष से बन रहे  फूट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में पहुँच गया है।इस फुट उभर ब्रिज पर पूर्ण रूप से परिचालन शुरू करने के लिए दूसरे दिन  बुधवार को 29 फीट लम्बा  दो स्लैब को क्रेन द्वारा रेलवे के टेक्नीशियन व मजदूरों द्वारा अधिकारियों के देखरेख में फुटओवर ब्रिज पर रखा गया।जिसको ले इस फुट ओभर ब्रिज  पर स्लैब रखने को ले बुधवार को को अप लाइन पर दोपहर 13.55 बजे से शाम 16.55 बजे तक तीन घण्टे ट्रेन परिचालन बाधित रहा । इस मौके पर दानापुर रेल मंडल के वरीय मंडल अभियंता प्रतीक रस्तोगी सहायक मंडल अभियंता मनोज कुमार ,यातायात निरीक्षक प्रमोद कुमार, स्टेशन प्रबंधक रणजीत कुमार औऱ आरपीएफ के इंस्पेक्टर राकेश कुमार समेत कई जवान मौजूद थे । इन्होंने बताया कि गुरुवार से रोजाना की भांति ट्रेन परिचलना जारी रहेगी  । पुल निर्माण के लिए सबसे बड़ी समस्या था स्लैब को चढ़ाना । अब दोनो डाउन और अप लाइन पर  स्लैब चढ़ जाने के बाद पुल निर्माण में कोई परेशानी नही है। चुकी दोनो ओर फुट ओभर ब्रिज पहले से बन चुका अब सिर्फ स्लैब को पाटना बच गया है। जो कुछ दिनों मेंपूरा कर फुट ओभर ब्रिज को चालू कर दिया जाएगा।



  

Post a Comment

Previous Post Next Post