अब डिजिटल प्लेटफार्मों पर महिलाएं होंगी सुरक्षित, ट्विटर, गूगल और फेसबुक ने जताई प्रतिबद्धता

ट्विटर, गूगल, फेसबुक और टिकटॉक जैसे टेक कंपनियों ने ऑनलाइन अपराधों  को खत्म करने के साथ ही डिजिटल प्लेटफार्मों पर महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर प्रतिबद्धता जताई है। वर्ल्ड वाइड वेब फाउंडेशन (WWWF) से संपर्क के बाद ही इन कंपनियों की ओर से यह जानकारी दी गई है। WWWF ने गुरुवार को इस बारे में बयान जारी कर बताया, ' ऑनलाइन जेंडर आधारित हिंसा व अपराधों पर हमारी मीटिंग के  दौरान महिलाओं की ओर से यह कहा गया कि उनके पोस्ट पर कौन कमेंट करता है इसपर नियंत्रण का अधिकार उन्हें मिलना चाहिए।' 

वेब फाउंडेशन की सीनियर पॉलिसी मैनेजर अजमिना ध्रोडिया (Azmina Dhrodia) ने कहा, ' महिलाएं बार-बार रिपोर्टिंग सिस्टम संशोधित करने पर जोर देती हैं ताकि आपत्तिजनक कमेंट या ऐसे कंटेंट पर कार्रवाई कर सकें।' टेक कंपनियों ने गुरुवार को पेरिस में UN जेनरेशन इक्वालिटी फोरम के मंच पर यह प्रतिबद्धता जाहिर की।


Post a Comment

Previous Post Next Post