चीन में एक बार फिर कोरोना वायरस ने पसारे पैर, गुआंगझोउ में लॉकडाउन

चीन के दक्षिणी मैन्युफैक्चरिंग केंद्र गुआंगझोउ (Guangzhou) में लॉकडाउन लागू किया गया है। दरअसल यहां कोविड-19 के 11 नए मामलों के आने से एक बार फिर दहशत का माहौल है। गुआंगझोउ की जनसंख्या 15 लाख है। मंगलवार को यहां लॉकडाउन की घोषणा से कितने लोगों की जिंदगी प्रभावित होगी यह स्पष्ट नहीं है। हाल के दिनों में ही शहर में 30 से अधिक स्थानीय संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही यह देश का कोरोना वायरस संक्रमण का हॉट स्पॉट बन गया। यहां मास्क अनिवार्य करने के साथ टेस्टिंग में तेजी लाई गई है साथ ही यहां कड़ाई से लॉकडाउन लागू कर दिया गया है।

गुआंगझोउ नगर निगम ने सोमवार को ऐलान किया कि जब तक घर-घर जांच की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती तब तक लोग सख्ती से नियमों का पालन करें। शहर में 7 लाख से अधिक लागों का कोविड टेस्ट हो चुका है। 144 करोड़ की जनसंख्या वाले चीन में हर दिन 10-12 संक्रमण के मामले आ रहे हैं।


Previous Post Next Post
युवा शक्ति न्यूज - Yuva Shakti News
युवा शक्ति न्यूज - Yuva Shakti News